Delhi Kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला केस(Delhi Kanjhawala Case) में बुधवार को अंजलि (Anjali) की दोस्त निधि(Nidhi) का एक वीडियो (Video) सामने आया है. इस वीडियो में पीड़िता की दोस्त निधि हादसे(Accident) के बाद वहां से भागती हुई नजर आ रही है. गौर करने वाली बात है कि ये सीसीटीवी फुटेज(CCTV Footage) हादसे की जगह से 150 मीटर की दूरी की है. जिसमें टाइम रात 2 बजकर 2 मिनट का दिख रहा है.
ये भी पढ़ें-Delhi Kanjhawala Case: कार के बाएं पहिये में फंसी थी अंजलि...फॉरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा
बता दें कि 20 साल की अंजलि के साथ स्कूटी में निधि ही थी, जिसका पता लगाकर दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने मंगलवार को बयान दर्ज किया था. पुलिस ने बताया कि निधि को भी दुर्घटना में उसे हल्की चोटें आयीं हैं जबकि कार(Car) के नीचे करीब 12 किलोमीटर तक घसीटने से अंजलि की मौत हो गई. निधि ने मंगलवार को बताया था कि वह डर गई थी और इसलिए दुर्घटना के बाद वहां से भाग गई थी.
ये भी पढ़ें-Delhi Kanjhawala case: युवती की दोस्त को नहीं लगी थी चोट!, घटना के बाद घर पहुंची निधि का वीडियो आया सामने