Delhi Kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला केस को लेकर देशभर में जारी रोष के बीच पुलिस (Delhi Police) ने जांच तेज कर दी है. पुलिस ने इस मामले में अब कुछ युवकों को हिरासत (detained some youths) में लिया है, जिन्हें हादसे की रात जांन गंवाने वाली युवती और उसकी दोस्त के साथ देखा गया था. हालांकि, होटल (Hotel) में युवकों का अलग कमरा बुक था, लेकिन होटल स्टाफ ने उन्हें युवती से बात करते देखा था.
ये भी पढ़ें: Delhi Kanjhawala Case: युवती से रेप की पुष्टि नहीं- सूत्र, पुलिस की महज 1.5 मिनट की PC पर उठे सवाल
इससे पहले ये बात सामने आ चुकी है कि हादसे के वक्त युवती के साथ स्कूटी पर उसकी एक दोस्त भी थी. जो घटना के बाद भाग गई. अब होटल मैनेजर (Hotel Manager) ने बताया है कि मृतक युवती और उसकी दोस्त की होटल में ही बहस हुई थी. बहस को बढ़ता देख होटल स्टाफ (Hotel staff) ने उन्हें लड़ने से मना किया, इसके बाद वो नीचे जाकर लड़ने लगीं. नीचे भी आस-पड़ोस वालों ने उन्हें लड़ने से रोका जिसके बाद वो स्कूटी पर बैठकर चली गईं.