Delhi Kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला कांड में दर्दनाक मौत हुई युवती के साथ रेप नहीं (Rape not confirmed) हुआ है. पुलिस सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम (Postmortem) में युवती के साथ रेप की पुष्टि नहीं हुई. हालांकि, अभी पुलिस को FSL रिपोर्ट का इंतजार है.
ये भी पढ़ें: Delhi Kanjhawala Case: कंझावला केस में एक और खुलासा, होटल मैनेजर ने बताई उस रात की कहानी
उधर, मंगलवार को पुलिस ने इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस (PC) की. पुलिस ने बताया कि हादसे में दूसरी लड़की को चोट नहीं आई है और उसका बयान (Statement) दर्ज कराया जा रहा है. हादसे के बाद उसने डर की वजह से किसी को कुछ नहीं बताया पर वो घटना की चश्मदीद है और अब जांच में सहयोग कर रही है. हालांकि, पुलिस की इस PC को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि इतने बड़े मामले पर महज 1.5 मिनट की पीसी कर अधिकारी उठ गए.