दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने शनिवार को कंझावला मौत मामले में सातवें आरोपी अंकुश खन्ना को जमानत दे दी. बताया जा रहा है कि ये देखते हुए कि अंकुश के खिलाफ लगे आरोप जमानती हैं, कोर्ट ने 20 हजार के निजी मुचलके पर उसे जमानत दे दी है.
अंकुश पर पूरे मामले में पुलिस को गुमराह करने का भी आरोप है. बता दें कि अंकुश ने शुक्रवार को सुल्तानपुरी थाने में खुद ही सरेंडर किया था. जबकि, मामले में बाकी 6 आरोपी पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में हैं.