दिल्ली के कंझावला केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. आज तक की खबर के मुताबिक पीड़िता के दोस्त ने दावा किया कि 31 दिसंबर को होटल में अंजलि और निधि के बीच पैसों को लेकर लड़ाई हुई थी. उसने बताया कि अंजलि ने उस दिन मुझे ही फोन करके उस होटल में बुलाया था,मैं नहीं गया तो लड़का भेजकर बुलवाया. मैं उससे बात नहीं कर रहा था, वहां पर दो रूम बुक थे. एक में कुछ हमारे दोस्त थे मौजूद ,एक रूम में अंजलि और निधि मौजूद थे ,वह सब बीयर पी रहे थे, फिर निधि और अंजली का पैसों को लेकर झगड़ा शुरू हो गया."
उन्होंने आगे बताया कि निधि अपने पैसे अंजलि से मांग रही थी. उनमें हाथापाई हुई जिसके बाद करीब 1:30 बजे अंजलि निकल गयी थी, मैं वहां से बाद में गया था, मुझे अंजलि की मौत की जानकारी मीडिया से मिली.