Kanjhawala case Victim cremated : दिल्ली के कंझावला में जान गंवाने वाली पीड़ित लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. 20 साल की लड़की का अंतिम संस्कार मंगलवार शाम भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच किया गया.
शव को अंत्येष्टि स्थल तक एंबुलेस के जरिए लाया गया जबकि इस दौरान परिवार और पड़ोसी एंबुलेंस के साथ ही चलते रहे.
इसके बीच लोग “अंजलि को इंसाफ दो” के नारे लगा रहे थे. कुछ प्रदर्शनकारी गुनहगारों को फांसी दो के नारे भी लगाते दिखाई दिए.
अंजलि सिंह की मौत नए साल की रात हुई थी. उसकी स्कूटी एक कार के नीचे आ गई थी और इसके बाद जींस फंसने की वजह से अंजलि लगभग 12 किलोमीटर तक कार के साथ घिसटती चली गई. उनका शव कंझावला में मिला था.
कार में सवार 5 लोगों पर गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और फिलहाल वे पुलिस रिमांड पर हैं.
ये भी देखें- Delhi Kanjhawala Case: कंझावला केस में एक और खुलासा, होटल मैनेजर ने बताई उस रात की कहानी