दिल्ली के कंझावला कांड(Delhi Kanjhawala Case) में मृतक युवती की दोस्त निधि(Nidhi) ने बताया कि कार(car) ने सामने से टक्कर मारी थी. मैं डर(Fear) गई थी तो मैंने किसी को कुछ नहीं बताया. वहीं अंजलि(Anjali) गाड़ी के नीचे अटक गई थी. कार उसे घसीटते हुए ले गई. लड़कों(Boys) को पता था कि कार के नीचे लड़की फंसी है, वो नीचे से चिल्ला रही थी. मैं नहीं चाहती थी कि मेरे घर वालों पर बात आये इसलिए मैंने कुछ नहीं बोला. इससे पहले हम होटल के बाहर लड़ रहे थे, वो बोल रही थी कि मैं स्कूटी चलाऊंगी, मैं बोल रही थी कि मैं चलाऊंगी. स्कूटी वो ही चला रही थी.
ये भी पढ़ें-Kanjhawala Case: सुरक्षा के बीच पीड़िता का अंतिम संस्कार, भीड़ ने लगाए 'हत्यारों को फांसी दो' के नारे
निधि ने आगे बताया कि अंजलि बहुत नशे में थी. टक्कर होने के बाद आरोपी कार को दो बार आगे ले गये फिर पीछे ले गए. अंजलि कार में फंस गई थी फिर गाड़ी उसे घसीटते हुए आगे ले गई. इसी दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं कार से टकराने के बाद मैं एक तरफ गिर गई और मेरी दोस्त कार के नीचे फंस गई.
ये भी पढ़ें-Delhi Kanjhawala Case: मृतक युवती की मां से CM केजरीवाल ने की बात, 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान