दिल्ली में हुए कुख्यात कंझावला कांड (Kanjhawala accident) की जिम्मेदारी तेज तर्रार पुलिस अधिकारी शालिनी सिंह (Police officer Shalini singh) को सौंपी गई है. खुद गृहमंत्री अमित शाह (Home minister Amit shah) ने शालिनी सिंह को फोन कर मामले की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है. चलिए जानते हैं शालिनी सिंह कौन हैं ?
कौन हैं शालिनी सिंह ?
शालिनी सिंह 1996 बैच की आईपीएस हैं और वर्तमान में वो दिल्ली पुलिस में आर्थिक अपराध शाखा की स्पेशल कमिश्नर हैं. इससे पहले शालिनी ज्वॉइंट सीपी वेस्टर्न रेंज के पद पर रह चुकी हैं. शालिनी सिंह किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की तरफ से रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभा चुकी हैं. कोरोना के दौरान भी उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई थी. वहीं 2004 में हुआ 'हरनाम सिंह हत्याकांड' केस भी शालिनी सिंह ने अरोपियों को गिरफ्तार कर सुलझाया था.
बता दें कि दिल्ली में एक 20 साल की स्कूटी सवार लड़की को कथित तौर पर एक कार ने टक्कर मारी और फिर कई किलोमीटर तक घसीटते चली गई, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. शालिनी सिंह इसी अब केस को संभाल रही हैं.
यहां भी क्लिक करें: Delhi Kanjhawala Case update: एक्सीडेंट के वक्त स्कूटी पर थी एक और लड़की!, कंझावला केस में नया खुलासा