दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार से मारपीट मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है.सोमवार रात 10 बजे स्वाति ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट साझा की.जिसमें उन्होंने आप पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अब ख़बर है कि स्वाति मालीवाल की दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना से बातचीत हुई.एलजी ने इस पूरे घटनाक्रम पर नाराज़गी जाहिर की है.
स्वाति मालीवाल से बातचीत के बाद एलजी वीके सक्सेना ने बयान जारी कर कहा कि 'स्वाति मालीवाल पर सीएम आवास में हुए कथित हमले और बदसलूकी को लेकर मीडिया में चल रहीं खबरों से पिछले कुछ दिनों से मेरा मन व्यथित है.बीते सोमवार को स्वाति मालीवाल ने उन्हें फोनकर अपना दर्द साझा किया'. एलजी ने कहा है कि 'सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात यह है स्वाति के साथ बदसलूकी मुख्यमंत्री आवास के ड्राइंग रूम में हुई, जबकि वह भी उस समय आवास में मौजूद थे'
एलजी ने बयान में सीएम केजरीवाल की खामोशी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी चुप्पी महिलाओं की सुरक्षा पर उनके रुख के बारे में बहुत कुछ बताती है.मुझे उम्मीद थी कि कम से कम सीएम केजरीवाल मामले पर अपनी बात रखेंगे, न कि टाल-मटोल करने वाले बने रहेंगे.