Delhi liquor policy: 'केजरीवाल बेल को राहत समझने की कोशिश ना करें. 9 समन पर 18 बहाने लगा रहे हैं...' ये बयान दिया है भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने. ईडी समन पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पेश ना होने पर बीजेपी ने 19 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान संबित पात्रा ने दिल्ली शराब नीति घोटाले को लेकर कहा कि 'अब केजरीवाल के बहाने चलने वाले नहीं हैं. वे समन के नाम से डर रहे हैं और टेक्निकल बहाने बना रहे हैं.'
उन्होंने कहा कि 'वो लोग जो कहते थे कि जांच कराइये, फिर चुनावी मैदान में उतरिये, आज वो लोग समन के नाम से डर रहे हैं. आज वो निर्लज्ज बनकर दुनिया के सामने मुंह दिखाने के लायक नहीं है. आज हर फ्रंट में उनका पर्दाफाश किया जाएगा.'
'6 महीने में लगभग 9 समन दिया गया, लेकिन उन्होंने एक भी समन का सम्मान नहीं किया.'
संबित पात्रा ने कहा कि 'केजरीवाल ने करोड़ों लोगों के विश्वास का, कत्ल किया है सच्चाई ने, कत्ल किया है विकास का और उसके सबूतों का...'
वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा, 'ईडी ने प्रेस रिलीज जारी कर आरोप लगाया था कि आप ने रिश्वत ली.'
आतिशी ने कहा कि 'सुप्रीम कोर्ट ने इस बात को अपने आदेश में खारिज कर दिया है तो फिर ईडी इसे प्रेस रिलीज के माध्यम से क्यों उठा रही है? क्या वो कोई पोलिटिकल पार्टी है? वो भी ऐसे आरोप पर प्रेस रिलीज़ दे रहे हैं, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुकी है.'
इसे भी पढ़ें- Satyendra Jain को 'सुप्रीम' झटका...9 महीने से जमानत पर थे दिल्ली के पूर्व मंत्री, अब जाना होगा जेल