Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के शराब नीति मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सिसोदिया इस मामले में दो महीने से तिहाड़ जेल में हैं और अब पहली बार सीबीआई की चार्जशीट में भी उनका नाम शामिल किया गया है. मंगलवार को रॉउज एवेन्यू कोर्ट में CBI ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें सिसोदिया समेत 4 लोगों को आरोपी बनाया गया है.
इससे पहले किसी भी चार्जशीट में सिसोदिया का नाम नहीं था. कोर्ट ने चार्जशीट के बिंदुओं पर बहस के लिए 12 मई की तारीख तय की है. उधर, ईडी भी आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर सिसोदिया से पूछताछ करते हुए दावा कर रही है कि आबकारी नीति में हुए भ्रष्टाचार में सिसोदिया ही मुख्य साजिशकर्ता है. बता दें कि सिसोदिया फिलहाल एक मई तक न्यायिक हिरासत में हैं. उन्हें 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था.