Delhi Liquor News : दिल्ली में कुछ दिनों पहले तक शराब पर डिस्काउंट मिल रहा था, एक बोतल पर एक फ्री मिल रही थी, लेकिन अब शराब मिलने में दिक्कत पेश आ सकती है, क्योंकि एक महीने का एक्सटेंशन देने के बाद भी एक-एक करके लाइसेंस सरेंडर हो रहे हैं. अब तक 16 जोन के लाइसेंस सरेंडर हो चुके हैं. सिर्फ 343 दुकानें ही खुल रहीं हैं. जो खुल रहीं हैं, वहां भी शराब की शॉर्टेज की शिकायत सामने आ रही है.
दिल्ली में शराब ठेकेदारों का लाइसेंस 31 जुलाई को खत्म हो गया था. शराब की किल्लत न हो, इसके लिए वेंडर्स की लाइसेंस एक महीने के लिए बढ़ाया गया. हालांकि, ठेकेदार एक्सटेंशन के बावजूद लाइसेंस को सरेंडर कर रहे हैं. अधिकारियों के मुताबिक एक्सटेंशन के बावजूद 6 जोन के ठेकेदारों ने लाइसेंस लौटा दिए हैं. इसके साथ ही अब तक 16 जोन के ठेकेदार लाइसेंस लौटा चुके हैं. इसका असर ये हो रहा है कि दिल्ली में शराब की दुकानें बंद होती जा रहीं हैं. 31 जुलाई तक दिल्ली में 468 दुकानें थी जो अब घट कर 343 बच गई हैं.