Delhi liquor Policy: नई शराब नीति में हुए कथित घोटाले वाले मुद्दे पर अब दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी फंसते नजर आ रहे हैं. खबर आ रही है कि CBI ने उन्हें इसी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. CBI ने केजरीवाल को 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे आने को कहा है. AAP के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. ऐसी खबरें भी हैं कि वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी इस मुद्दे पर केजरीवाल को कानूनी सलाह देंगे. इसी मसले पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि अत्याचार का अंत जरूर होगा. बीजेपी ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है.
बता दें कि इसी मामले पर पहले से ही दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद है. उनसे सीबीआई और ईडी लगातार इस मामले में पूछताछ कर रही है.