Delhi liquor Policy : दिल्ली के कथित शराब घोटाले (liquor scam) में जांच की आंच अब अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) तक भी पहुंच गई है. CBI ने उन्हें पूछताछ के लिए 16 अप्रैल की सुबह 11 बजे बुलाया है. यह पहली बार है जब किसी मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (central investigation agency) अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर केजरीवाल का इस पूरे घोटाले में नाम कैसे आया? उन पर क्या आरोप लगे हैं?
केजरीवाल तक कैसे पहुंची जांच की आंच ?
CBI का दावा- कई आरोपियों ने केजरीवाल का नाम लिया
मुख्य आरोपी समीर महेन्द्रू से फेसटाइम पर बात करने का आरोप
महेंन्द्रू से कहा- विजय नायर हमारा आदमी, भरोसा कर सकते हो
शराब घोटाले में नायर पर रिश्वत की लेन-देन कराने का आरोप
एक्साइज अधिकारी ने कहा- केजरीवाल ने ही दी थी ड्राफ्ट कॉपी
वैसे तो ये साफ-साफ नहीं बताया जा सकता कि CBI केजरीवाल से क्या-क्या सवाल करेगी...लेकिन हालात को देखते हुए कुछ सवालों का पूछा जाना संभव दिखता है जो इस प्रकार के हो सकते हैं.
केजरीवाल ये हो सकते हैं सवाल-जवाब?
क्या आपको शराब नीति में बदलावों की जानकारी थी ?
क्या आपने ही नई शराब नीति को मंजूरी दी थी ?
शराब व्यापारी से आपने फेसटाइम पर बात क्यों की?
विजय नायर से आपके किस प्रकार के संबंध थे?