दिल्ली शराब घोटाले (Delhi liquor scam) में ED ने दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है जिसमें आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा का भी नाम शामिल है. ईडी की चार्जशीट में कहा गया है कि तिहाड़ जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (manish sisodia) के घर पर हुई बैठक में राघव चड्ढा भी मौजूद थे. ईडी के मुताबिक राघव चड्ढा का नाम सिसोदिया के सचिव ने पूछताछ के दौरान नाम लिया. ईडी के मुताबिक शराब घोटाले में आरोपी दिल्ली के उद्योगपति समीर महेन्द्रू के साथ केसीआर की बेटी के कविता ने बैठक की थी. इस बैठक में के कविता के पति भी मौजूद थे. महेन्द्रू ने ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का भी नाम लिया था. चार्जशीट में बताया गया कि जाली लेन-देन की साजिश रची गई.
ED की तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में दावा किया गया है कि मनीष सिसोदिया ने साजिश के तहत कई ईमेल किए थे ताकि शराब घोटाले को दबाया जा सके. इसमें दावा किया गया है कि आबकारी नीति 2021-22 में फायदा लेने वाले और फायदा देनेवालों ने मिलकर नीति तैयार की थी इसमें थोक व्यापारी और प्राइवेट संस्थाओं को 12 फीसदी मार्जिन मनी देने और 6 फीसदी रिश्वत लेने का प्लान था.