दिल्ली शराब घोटाला मामले में नया मोड़ आता दिख रहा है.मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ईडी की ओर से बड़ा खुलासा किया गया है.एएसजी एसवी राजू ने कहा है कि केजरीवाल ने पूछताछ में बताया कि विजय नायर मुझे नहीं बल्कि आतिशी को रिपोर्ट करता था.ASG राजू ने कोर्ट मे कहा कि - विजय नायर केजरीवाल के करीबी रहे हैं.केजरीवाल ने पूछताछ में कहा कि नायर उन्हें रिपोर्ट नहीं करता था वो आतिशी और सौरभ भारद्वाज को करता था. आपको बता दें इस पूरे मामले में आतिशी और सौरभ का नाम पहली बार कोर्ट में लिया गया.
ये भी पढ़ें: Congress को इनकम टैक्स मामले में मिली राहत, आम चुनावों तक नहीं होगी कार्रवाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस वक़्त कोर्ट रूम में सौरभ भारद्वाज का नाम लिया गया उस वक़्त सौरभ कोर्ट रूम में ही मौजूद थे और जैसे ही उनका नाम लिया गया वो चौंक गए.