Delhi liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले की जांच की आंच अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (kcr) के घर तक पहुंच गयी है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चंद्रशेखर राव की बेटी और बीआरएस एमएलसी के. कविता को पूछताछ के लिए 9 मार्च को बुलाया है. इसके लिए कविता को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है. इस मामले में 12 दिसंबर को कविता से हैदराबाद में सीबीआई ने सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. इससे पहले कविता के चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचीबाबू गोरांटला को सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी थी. बता दें कि सीबीआई की टीम ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचीबाबू को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था.
कविता से होगी पूछताछ
Holi: PM मोदी के मंत्रियों की दमदार होली...रंगों में डूब गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
PTI की रिपोर्ट के अनुसार सीबीआई ने सीए बुचीबाबू गोरांटला को नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भूमिका और हैदराबाद स्थित थोक-खुदरा लाइसेंसधारियों, उनके लाभार्थी मालिकों को गलत तरीके से लाभ पहुंचाने के आरोप हैं.