दिल्ली(Delhi) में नगर निगम (MCD) के चुनाव का ऐलान हो गया है. इसे लेकर लंबे समय से सियासत हो रही थी. दिल्ली के चुनाव आयुक्त विजय देव ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि देश की राजधानी में MCD चुनाव के लिए वोटिंग(Voting) 4 दिसंबर को होगी जबकि नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे. उन्होंने बताया कि राजधानी में आचार संहिता लागू हो गई है.
राजधानी में होने वाले MCD चुनाव के लिए 7 नवंबर से नामांकन(Nomination) शुरू हो जाएंगे. नामांकन की आखिरी तारीख 14 नवंबर होगी. वहीं 19 नवंबर तक नामाकंन पत्र वापस लिए जाएंगे. दिल्ली में 68 विधानसभा सीटों के 250 वार्डों पर MCD चुनाव होगा. 2 विधानसभा सीटों पर चुनाव नहीं होगा. इस बार भी चुनाव ईवीएम से ही करवाया जाएगा. चुनाव में वोटर नोटा का इस्तेमाल भी कर सकेंगे. चुनाव के ऐलान के साथ ही राजधानी में आचार संहिता लागू हो जाएगी. चुनाव प्रचार के दौरान लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के लिए परमिशन लेनी होगी. इस चुनाव में कोई भी उम्मीदवार 8 लाख रुपए तक खर्च कर सकते हैं.
दिल्ली नगर निगम में 250 वार्ड हैं. इसमें से अनुसूचित जाति (SC) के लिए 42 सीटें आरक्षित की गई हैं. जबकि महिलाओं के लिए भी 50 फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी. इन सभी सीटों को चिन्हित कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-Gujarat Election: ईशुदान गढ़वी को AAP ने बनाया CM उम्मीदवार , देखें प्रोफाइल
बता दें कि इससे पहले दिल्ली नगर निगम में 272 सीटें थीं. पहले उत्तरी और दक्षिण नगर निगम 104-104 पार्षद सीटें थीं, जबकि पूर्वी दिल्ली में 64 सीटें हुआ करती थीं, लेकिन एकीकरण और परिसीमन के बाद 250 सीटें हैं. गौरतलब है कि दिल्ली एमसीडी में अभी तक मेयर, कमिश्नर और चीफ इंजीनियर तीन-तीन हुआ करते थे, जो अलग-अलग जोन के होते थे. एमसीडी के एकीकरण किए जाने के बाद अब मेयर, कमिश्नर और चीफ इंजीनियर एक-एक होंगे. उनके पास पहले से ज्यादा शक्तियां होंगी.
ये भी पढ़ें-Uttarakhand News: अग्निवीर नहीं बनने पर युवक ने मौत को लगाया गले, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो