नए साल के मौके पर दिल्ली सरकार (Delhi Government) दिल्लीवालों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) ने फैसला लिया है कि 1 जनवरी 2023 से दिल्ली सरकार के अस्पताल, पॉलिक्लिनिक और मोहल्ला क्लिनिक में 450 तरह के मेडिकल टेस्ट (Medical test) मुफ्त होंगे. अब तक इन जगहों पर 212 तरह के टेस्ट मुफ्त में होते थे.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: बेटी की मेंहदी में नाचते हुए हार्ट अटैक से पिता की मौत, मामा ने निभाई शादी की रस्में
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध एक प्रस्ताव CM केजरीवाल को भेजा था जिसे अब मंजूरी मिल गई है. इन 450 टेस्ट में सर्वाइलकल कैंसर, टीबी, हेपेटाइटिस, (Cervical Cancer, TB, Hepatitis) डेंगू, चिकनगुनिया, डायबिटीज प्रोफाइल, कार्डियक प्रोफाइल और डायलिसिस प्रोफाइल जैसे जांच भी शामिल हैं. वैसे दिल्ली सरकार के अस्पतालों में पहले से एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, ईईजी, टीएमटी जैसे टेस्ट मुफ्त में होते हैं.