गाजियाबाद (Ghaziabad) में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) पर रविवार सुबह कोहरे का कहर देखने को मिला. रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. कोहरे के कारण यहां एक के बाद एक करीब 15 से 20 गाड़ियां टकरा गई.
ये भी पढ़ें: Nikki Murder Case: साहिल फ्रिज में छिपा रहा था शव और बाहर पहरा दे रहे थे पिता समेत 4 लोग
हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. हादसे में कई लोग घायल हुए हैं लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में पहुंचाया. वहीं, हादसे की वजह से एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम लग गया.