Delhi Metro Video: दिल्ली मेट्रो में पिछले दिनों होली खेलती दो लड़कियों के वायरल वीडियो को लेकर DMRC ने कहा कि ये एक डीपफेक वीडियो है. बता दें कि वीडियो में दो लड़कियां अश्लीलता के साथ एक दूसरे को रंग लगाती नजर आ रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद डीएमआरसी भी ट्रोल होने लगा. ट्रोलिंग के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अब इस वीडियो की सच्चाई बताई है. DMRC ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा, 'प्रथम दृष्ट्या, मेट्रो के अंदर इस वीडियो की शूटिंग की प्रमाणिकता भी संदिग्ध लगती है, क्योंकि इस कंटेंट को बनाने के लिए डीपफेक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.'
बता दें कि वीडियो में मेट्रो के अंदर पर फर्श पर दो लड़कियां बैठी हुई हैं. वे दोनों ही सफेद साड़ी पहनी हुई हैं. वीडियो में गाना बज रहा है, 'अंग लगा दे-रंग लगा दे'. दोनों लड़कियां एक दूसरे को रंग लगा रही हैं. इस दौरान उन्हें कोई देख भी नहीं रहा है.
दो दिन से ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा कि दिल्ली मेट्रो में ऐसी ही चीजें होती हैं. वहीं, कुछ लोगों ने DMRC को ट्रोल किया कि उसे कोई एक्शन लेना चाहिए. लोगों ने DMRC को गालियां भी दीं. लोगों ने कहा कि अब क्या मेट्रो में सिर्फ यही देखना बाकी रह गया था?
बता दें कि DMRC ने यात्रियों से कहा है कि लोगों से अपील है कि ट्रेन कोच के अंदर रील्स व वीडियो ना बनाएं. इससे आम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. DMRC ने आगे कहा कि कोई अगर इस तरह का वीडियो बनाता हुआ नजर आए तो इसकी सूचना तुरंत DMRC को दिया जाए.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली में महिलाओं को मुफ्त मेट्रो यात्रा के लिए करना होगा इंतजार !