Delhi के मंत्रियों ने जलसंकट का त्वरित समाधान करने की मांग करते हुए PM Modi को लिखा पत्र

Updated : Jun 24, 2024 20:08
|
Editorji News Desk

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे राष्ट्रीय राजधानी में जलसंकट का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने की अपील की है.राय और दिल्ली के अन्य मंत्रियों-- सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत और इमरान हुसैन ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मंत्री आतिशी की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का आज चौथा दिन है और उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा है.

दिल्ली के मंत्रियों ने जंगपुरा के भोगल में आतिशी के भूख हड़ताल स्थल पर बैठक के दौरान जल संकट पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखने का निर्णय लिया.पत्र में मंत्रियों ने कहा कि भीषण गर्मी के बावजूद दिल्ली को हरियाणा से पानी का 'उचित हिस्सा' नहीं मिल रहा है.

पत्र में कहा गया है , ‘‘दिल्ली में कुल जलापूर्ति 1005 एमजीडी है। उसका एक बड़ा हिस्सा 613 एमजीडी पानी हरियाणा से आता है। पिछले कई सप्ताह से हरियाणा से आ रहे पानी में कमी आयी है.’’ दिल्ली के मंत्रियों ने कहा कि पिछले कई दिनों से दिल्ली को 10 करोड़ गैलन प्रतिदिन (एमजीडी) पानी ही मिल रहा है.

राय, गहलोत, हुसैन और भारद्वाज के हस्ताक्षर वाले इस पत्र में कहा गया है, ‘‘ एक एमजीडी पानी दिल्ली में प्रतिदिन 28500 लोगों की जरूरतों की पूर्ति करता है.इसका मतलब है कि 100 एमजीडी पानी घटने से 28 लाख लोगों को पानी नहीं मिल रहा है.एक तरफ, हमें अतिरिक्त पानी की जरूरत है, तो दूसरी तरफ, 28 लाख लोगों को पानी नहीं मिल रहा है.’’मंत्रियों ने प्रधानमंत्री से जलसंकट का प्राथमिकता के आधार पर हल ढ़ूंढ़ने का अनुरोध करते हुए आतिशी की भूख हड़ताल का भी हवाला दिया.

संवाददाता सम्मेलन में पर्यावरण मंत्री राय ने कहा, ‘‘ आज हम उपराज्यपाल साहब से अपील कर रहे हैं कि कल किसी भी वक्त आपको हमसभी के साथ वजीराबाद जलशोधन संयंत्र पर चलना चाहिए.आपको अपने अधिकारियों के साथ वहां आना चाहिए और देखना चाहिए कि स्थिति क्या है.’’रविवार को आम आदमी पार्टी के 10 नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय राजधानी के जल संकट को लेकर उपराज्यपाल से भेंट की थी.

राय ने कहा, ‘‘कल जब हमारे मंत्री, सांसद और विधायक उपराज्यपाल साहब से मिलने गए, तो वह कहते रहे कि हरियाणा पानी दे रहा है.जबकि सच्चाई यह है कि वजीराबाद में यमुना नदी सूख गई है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब दिल्ली को 1005 एमजीडी पानी देने का समझौता हुआ था, तब यहां की जनसंख्या करीब एक करोड़ थी.अब 30 साल बाद दिल्ली की जनसंख्या तीन करोड़ से ज्यादा हो गई है, लेकिन जलापूर्ति अभी भी उतनी ही है.’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘अब जब भीषण गर्मी के कारण पानी की मांग बढ़ गयी है, तो हरियाणा की भाजपा सरकार ने दिल्ली का 100 एमजीडी यानी 46 करोड़ लीटर से ज्यादा पानी रोक दिया है.’राय ने कहा कि दिल्ली को उसके उचित हिस्से का पानी मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आतिशी की भूख हड़ताल के समर्थन में शाम को ‘कैंडल मार्च’ निकाला जाएगा.आप सरकार पर प्रहार करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ‘वातानुकूलित’ भूख हड़ताल स्थल पर मंत्रियों की बैठक ‘स्पष्ट संकेत करती है’ कि वे अब इस अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के समापन के लिए ‘बहाने ढ़ूढ़ रहे’ हैं.

सचदेवा ने कहा कि वजीराबाद जलशोधन संयंत्र का जलस्तर कम है, क्योंकि यमुना में गाद भर गई है.उन्होंने दावा किया,‘‘वजीराबाद जलशोधन संयंत्र के तालाब का 95 प्रतिशत हिस्सा गाद से भर गया है, जिससे पानी रुक नहीं पाता और बह जाता है.’’

DELHI

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?