Delhi-Mumbai Corona: दिल्ली और मुंबई एक बार फिर कोरोना के एपिसेंटर बनते जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो यहां बुधवार को कोरोना के 1375 नए केस सामने आए. इसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 3643 हो गई और पॉजिटिविटी रेट 7.01% पर पहुंच गया. कंटेन्मेंट जोन का आंकड़ा भी 199 हो गया. हालांकि राहत की बात ये रही कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई.
ये भी पढ़ें| Rahul Gandhi पर ईडी की कार्रवाई को Akhilesh Yadav ने बताया विपक्ष के लिए परीक्षा
मुंबई में डरा रहे आंकड़े
दूसरी तरफ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के 2200 नए केस सामने आए. जबकि पूरे महाराष्ट्र में 4024 नए केस दर्ज किए गए और दो मरीजों ने जान गंवाई.
वहीं, पूरे देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,822 नए मामले सामने आए हैं और 15 मरीजों की जिंदगी कोरोना ने लील ली है. ऐसे में सवाल ये कि क्या अब देश एक बार फिर कोरोना की सख्त पाबंदियों की ओर बढ़ रहा है?
BIG BREAKING: यहां CLICK कर देखें हर बड़ी खबर