Delhi Murder Case: दिल्ली के शाहबाद डेरी (Shahbad Dairy Case) इलाके में नाबालिग साक्षी की दर्दनाक हत्या के बाद रविवार को उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) सामने आई है. साक्षी की इस रिपोर्ट (Shahbad Dairy Victim Post Mortem) में दिल दहला देने वाले खुलासे हुए हैं. आरोपी ने लड़की की कितनी निर्मम हत्या की है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नाबालिग लड़की की आंतें तक बाहर आ गईं और उसके सिर में भी कई बार चाकू से वार किया (stabbed several times in the head) गया है. उसके बाद उसके सर को पत्थर से कुचल दिया गया. चोट के सारे निशान इस दर्द की दास्तान को बयान कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 घावों में से सबसे जयदा घाव कंधे और कमर के हिस्सों में किए गए हैं.
समाचार एजेंसी PTI के हवाले से खबर है कि पुलिस को हॉस्पिटल से 16 से 17 पन्नो की चार्जशीट मिली है, जिसमें साहिल की क्रूरता की कहानी बयान की गई है. उधर पुलिस ने कहा कि हमले की इंटेंसिटी इतनी अधिक थी कि साक्षी के कई अंदरूनी अंग भी बाहर आ गए.
बता दें पुलिस ने बीते 1 जून को मर्डर वेपन के साथ जूते बरामद किए थे. जिसे अब फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. पूरी वारदात रविवार 28 मई की है. जब शाहबाद डेरी इलाके में 20 साल के साहिल नाम के युवक ने नाबालिग साक्षी की चाकू मार कर निर्मम हत्या कर दी थी, जिसका CCTV वीडियो भी सामने आया था. बाद में साहिल को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया गया था.