Delhi New LG: दिल्ली के नए उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) का ऐलान हो गया है. विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) को दिल्ली का नया उपराज्यपाल बनाया गया है. सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने अनिल बैजल (Anil Baijal) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया. इस समय सक्सेना खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के चेयरमैन पद पर तैनात हैं.
ये भी पढ़ें-West Bengal: BJP के पूर्व बंगाल अध्यक्ष का विवादास्पद बयान, 'बंगाल की राजनीति में बम बनाना आम बात'
बता दें, अनिल बैजल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए 18 मई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 1969 बैच के अधिकारी बैजल को नजीब जंग के अचानक इस्तीफे के बाद दिसंबर 2016 में दिल्ली के 21वें उपराज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था. अब विनय कुमार सक्सेना दिल्ली के 22वें उपराज्यपाल होंगे.