Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. नए साल के जश्न के बीच यहां कार सवार 5 रईसजादों ने एक लड़की को अपनी कार से चार किलोमीटर तक घसीटा. इस दौरान लड़की निर्वस्त्र हो गई और उसने झाड़ियों में तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. (Scooty-borne girl killed in car accident) ये जानकारी दिल्ली पुलिस के आउटर जिले (Girl dragged for several kilometer) के DCP हरेन्द्र सिंह ने दी है.
जानकारी के मुताबिक 23 साल की लड़की स्कूटी से अपने घर जा रही थी, इसी दौरान एक कार ने लड़की की स्कूटी को टक्कर मार दी और उसे करीब 4 किलोमीटर तक सुल्तानपुर से कंझावला इलाके तक घसीटते हुए ले गई. घटना के बाद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.