एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB)ने दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी ने खान से पूछताछ और छापेमारी के बाद ये एक्शन लिया है.अमानतुल्लाह खान के दो ठिकानों से अवैध पिस्टल और 24 लाख नकदी बरामद हुई है. खबर ये भी है कि चैकिंग करने गई पुलिस की टीम पर हमला किया गया.
आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार
ये भी देखें : शराब घोटाला मामले में ED की रेड , 6 राज्यों में 40 ठिकानों पर छापेमारी
अमानतुल्लाह के खिलाफ वक्फ बोर्ड में गड़बड़ी किए जाने के मामले में जांच चल रही है. जानकारी के मुताबिक, ACB ऑफिस में लॉकअप ना होने की वजह से अमानतुल्लाह खान को शुक्रवार रात को सिविल लाइन थाने के लॉकअप में रखा जाएगा. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को अमानतुल्लाह के दो करीबियों के ठिकानों से 24 लाख रुपये कैश और दो पिस्टल बरामद की गई हैं.जिसमें से एक पिस्टल विदेशी है जो बिना लाइसेंस की बताई जा रही है. ACB की टीम का कहना है कि अमानतुल्लाह के घर रेड के दौरान उनके खिलाफ सुबूत और आपत्तिजनक सामग्री मिली है. इसी आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई है.