Delhi News:
दिल्ली पुलिस ने NIA की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल आतंकवादी शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने सोमवार को इस घटना की जानकारी दी. आपको बता दें कि शाहनवाज के आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के साथ कथित संबंध हैं. जिसकी वजह से उस पर तीन लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.
शाहनवाज पुणे पुलिस की हिरासत से भाग गया था और दिल्ली में रह रहा था. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने शाहनवाज को गिरफ्तार किया है और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक शाहनवाज आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़ा हुआ था. शाहनवाज पेशे से इंजीनियर है.
वहीं पुलिस ने चार-पांच अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है.और अब उनसे पूछताछ की जा रही है. आपको बता दें कि शाहनवाज के शरीर पर कुछ रासायनिक पदार्थ पाए गए हैं जिसके बाद इस पदार्थ को जब्त कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने आईईडी बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली अन्य आपत्तिजनक सामग्री को भी शाहनवाज के पास से बरामद किया है.
ये भी देखें: चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया में कंपनी में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर