देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस वैन (Police Ven) ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी, जिसमें महिला बुरी तरह घायल हो गई. पुलिस वैन की महिला की स्कूटी से टक्कर की ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
पुलिस वैन में महिला को मारी टक्कर
वायरल वीडियो (Viral Video) में दिख रहा है कि दो महिला स्कूटी से जा रही होती हैं, तभी रफ्तार से आ रही पुलिस वैन महिला को टक्कर मार देती है और महिला दीवार से टकराकर गिर जाती है, लेकिन गनीमत रही कि महिला की जान बच गई
नशे में थे पुलिसकर्मी- घायल महिला
हालांकि पुलिस वैन की टक्कर का ये वीडियो 4 सितंबर की रात 2 बजे के आसपास का बताया जा रहा है, वहीं घायल महिला का आरोप है कि पुलिस बैन को चला रहे पुलिसकर्मी नशे में थे. घटना के बाद पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.