Delhi news: दिल्ली में श्रद्धा मर्डर जैसी एक और वारदात को अंजाम (Shraddha case re-run) दिया गया है. क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के पांडव नगर (Pandav Nagar) में मिल रहे शरीर के टुकड़ों की गुत्थी सुलझाते हुए इस हत्याकांड (Murder) को अंजाम देने वाले मां-बेटे (mother-son) को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बेटे ने माँ के साथ मिलकर पिता (father) की हत्या की और फिर शव को काट काट कर (chop father's body) फ्रीज (fridge) में रख दिया. आरोपी मां-बेटे ने अलग-अलग दिन आकर चांद सिनेमा के सामने स्थित ग्राउंड में आधी रात के बाद शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाया.
Shradha Murder Case: आफताब के नार्को टेस्ट की दिल्ली पुलिस को मिली मंजूरी, 5 दिन बढ़ी कस्टडी
दिल्ली पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए कहा है कि महिला ने अपने पति अंजन दास को नशे की गोलियां खिलाईं और फिर बेटे दीपक की मदद से उसकी हत्या कर दी. दोनों आरोपियों ने हत्या के बाद अपने घर में अंजन दास के शव के टुकड़े करके फ्रीज में छिपाकर रख लिए थे और फिर उन टुकड़ों को मौका पाकर अक्षरधाम समेत पांडव नगर इलाके में फेंक दिया करते थे.
दिल्ली पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस मामले में मां और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही उस फ्रीज को भी बरामद कर लिया है जिसमें शवों के टुकड़े रखे गए थे.