Delhi News: न्यूयॉर्क से नई दिल्ली (New York to New Delhi flight) आ रहे अमेरिकन एअरलाइंस (american airlines) के विमान में एक यात्री ने नशे की हालत में एक पुरुष सह-यात्री पर कथित तौर पर पेशाब (urine) कर दिया. आरोपी एक अमेरिकी विश्वविद्यालय का छात्र है. वह नशे की हालत में था और उसने नींद में कपड़ों में ही पेशाब कर दिया, जिससे बगल में बैठा हुआ यात्री भी गीला हो गया.
यह भी पढ़ें: Toll Tax: सड़कों पर गाड़ी चलाना होगा मंहगा, नेशनल हाइवे और एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स में हो सकता है इजाफा
PTI की खबर के मुताबिक पीड़ित यात्री पुलिस से इस मामले की शिकायत नहीं करना चाहता था, क्योंकि आरोपी छात्र ने माफी मांग ली थी. हालांकि एअरलाइन ने इसे गंभीरता से लिया और इस मामले की सूचना दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन (Delhi Airport Administration) को दी. आरोपी यात्री को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया. बता दें पिछले कुछ महीनों में नशे की हालत में किसी यात्री के सह-यात्री पर पेशाब करने की यह दूसरी घटना है.