Delhi-Noida Traffic Advisory: नोएडा, गौतमबुद्धनगर की यातायात पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है. जिसमे बताया गया है कि शनिवार 22 जून को सेक्टर-95 स्थित दो पार्कों को जोड़ने के लिए महामाया फ्लाईओवर के निकट एक अंडरपास/सब-वे का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है. जिसके मद्देनजर कई रास्तों को डायवर्ट किया गया है.
इस दौरान कालिंदी कुंज, दिल्ली से सेक्टर 16ए और 18 को जोड़ने वाले मार्ग पर फर्नीचर मार्केट तिराहे से चिल्ला/डीएनडी की ओर से नीचे उतरने वाले ट्रैफिक पर रोक लगेगी.
ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्ग सेक्टर-37, बॉटनिकल गार्डन और सेक्टर-18 के माध्यम से डायवर्ट किया जाएगा. इस डायवर्जन योजना को लागू करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया जाएगा.