दिल्ली (Delhi) में पैरेंट्स (Parents) के लिए गुड न्यूज है. दरअसल डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन, नई दिल्ली ने राजधानी में नर्सरी एडमिशन 2023 (Delhi Nursery Admission 2023) का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. पैरेंट्स 01 दिसंबर से अपने बच्चों के दाखिले के फॉर्म (Form) भर सकेंगे. फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 23 दिसंबर है. सभी स्कूलों द्वारा एडमिशन (Admission) क्राइटेरिया और उसके निर्धारित प्वाइंट्स 28 नवंबर तक अपलोड कर दिए जाएंगे.
इसी के साथ दिल्ली (Delhi) के 1700 से अधिक प्राइवेट स्कूलों (Private Schools) में नर्सरी दाखिले का प्रोसेस 01 दिसंबर से शुरू हो जाएगा. इन स्कूलों में 1.25 लाख से अधिक सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा. इसके लिए स्कूल 2 या फिर 3 एडमिशन लिस्ट जारी कर सकते हैं. एडमिशन का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है.
ये भी पढ़ें-
स्कूलों द्वारा प्वाइंट्स क्राइटेरिया जारी करने की डेट-28 नवंबर 2022
एडमिशन फॉर्म जारी होने की डेट - 01 दिसंबर 2022
फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट - 23 दिसंबर 2022
स्टूडेंट की डिटेल्स जमा करने की लास्ट डेट - 06 जनवरी 2023
स्टूडेंट्स के स्कोर जारी होने की डेट - 13 जनवरी 2023
पहली एडमिशन लिस्ट जारी होने की डेट - 20 जनवरी 2023
दूसरी एडमिशन लिस्ट जारी होने की डेट - 06 फरवरी 2023
एडमिशन बंद होने की डेट - 17 मार्च 2023
पैरेंट्स को केवल 25 रुपये के रजिस्ट्रेशन फीस के साथ एडमिशन फॉर्म भरना होगा. पैरेंट्स स्कूल के प्रॉस्पेक्टस अलग से खरीद सकते हैं. सभी स्कूलों को जारी एडमिशन शेड्यूल की फॉलो करना होगा.