Delhi Liquor Policy News : दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी (Delhi New liquor policy) को लेकर मचे बवाल के बाद केजरीवाल सरकार ने पुरानी क्साइज पॉलिसी (Delhi old liquor policy) को लागू करने का फैसला लिया. 1 सितंबर यानि आज से दिल्ली (Delhi) में इसे लागू कर दिया गया है. ये पॉलिसी 6 महीने तक लागू होंगी. पुरानी पॉलिसी के लागू होने के बाद दिल्ली में शराब को लेकर फिर से बड़े बदलाव दिखेंगे. आइए हम आपको बताते हैं कि पुरानी पॉलिसी के लागू होने से दिल्ली में शराब की दुकानों मे क्या बदलाव दिखेगा?
1- सरकार शराब के कारोबार में फिर से उतरेगी. अब सरकारी एजेसिंयां एक बार फिर से दुकानों को चलाएंगी.
2- इसमें से 475 दुकानें सरकार चलाएगी और बाकी 389 के लिए प्राइवेट वेंडरों को लाइसेंस दिया जाएगा.
3- दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (DSIIDC), दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्टेशन डेवलपमेंट कॉर्पोरशन (DTTDC), दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्टेशन डेवलपमेंट कॉर्पोरशन (DTTDC), दिल्ली कन्ज्यूमर को-ऑपरेटिव होलसेल स्टोर (DCCWS) और दिल्ली स्टेट सिविल सप्लाइ कॉर्पोरेशन (DSCSC) शराब की दुकानें चलाएंगी.
5-अब दिल्ली में शराब की दुकानों पर डिस्काउंट और ऑफर भी खत्म हो जाएंगे.
6- नई एक्साइज पॉलिसी के तहत दिल्ली में शराब पीने की कानूनी उम्र को 25 साल से घटाकर 21 साल कर दिया गया था. इसमें कोई बदलाव नहीं होगा.
7-ड्राई डे की तारीखों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. अभी भी गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और गांधी जयंती (2 अक्टूबर) के दिन ही शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
ये भी पढ़ें-UP News: आस्था के नाम पर ठगी, भगवान की ऑनलाइन मूर्तियां मंगवाकर खेत में दबाईं, जानें कैसे खुली पोल?
लोगों को शराब की दुकानें खोजने में दिक्कत ना हो इसके लिए सरकार ने एक ऐप बनाई है. इसका नाम mAbkaridelhi है.
1- mabkaridelhi ऐप से आपको शराब की दुकान की लोकेशन के साथ कौन सा ब्रांड अवेलेबल है इसकी भी जानकारी मिलेगी.
2-इस ऐप से आपको पता चलेगा कि किस तारीख को ड्राई डे रहेगा यानी किस दिन शराब नहीं मिलेगी?
3- खरीददार अपनी शिकायत भी इसके जरिए दर्ज करा सकते हैं.
4- शराब की दुकानों के खुलने का समय भी इससे पता चलेगा.
ये भी पढ़ें-UP News: उत्तर प्रदेश में मदरसों का कराया जाएगा सर्वे, योगी सरकार ने दिया आदेश