Delhi: दिल्ली में आम आमदी पार्टी ने किया सुंदरकांड पाठ का आयोजन करवाने का फैसला किया है. इस दौरान हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन औवैसी ने AAP पार्टी पर निशाना साधा है. औवेसी ने कहा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनकी सरकार ने यह तय किया है कि हम मंगलवार को वे सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा पढ़वाएंगे. मैंने ये ट्वीट किया कि आप भाजपा से कैसे अलग हैं? भाजपा-RSS और आप में कोई अंतर नहीं है. आप नरेंद्र मोदी की राह पर चल रहे हैं.'
इससे पहले ओवैसी ने एक्स पर एक पोस्ट लिखकर कहा, 'RSS का छोटा रीचार्ज ने फ़ैसला लिया है के दिल्ली की हर विधान सभा क्षेत्र में हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा. ये फ़ैसला 22 जनवरी के उद्घाटन की वजह से लिया गया'
आपको याद दिला दूँ के ये लोग ने बिल्किस बानो के मसले पर चुप्पी बनाई रखी थी और कहा था के वो सिर्फ़ शिक्षा और सेहत जैसे मसलों पर बात करना चाहते हैं. क्या सुंदरकांड पाठ शिक्षा है या सेहत? असल बात तो यही है के इन्हें इंसाफ़ से परहेज़ है। संघ के एजेंडे का पूरा साथ दे रहे हैं। हम बाबरी की बात भी ना करें, आप न्याय, मोहब्बत, फ़लाना का बाजा बजाते रहो और साथ में हिंदुत्व को मज़बूत करते रहो.
बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को दौरान भव्य आयोजन की तैयारी चल रही है. इस बीच आम अमदी पार्टी ने दिल्ली में सुंदरकांड पाठ करवाने की चाल चल दी है. जिसके बाद इस मुद्दे पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.