दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल (Swati maliwal) को एक कार ड्राइवर ने रात के लगभग 3 बजकर 11 मिनट पर 10 से 15 मीटर तक घसीटा . दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने खुद इसकी जानकारी दी. आरोपी की पहचान हरीश चंद्रा (47) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने स्वाति मालीवाल को अपनी कार में बैठने को कहा, इस पर स्वाति मालीवाल उसे डांटने लगी.
ये भी देखें: DCW चीफ स्वाति मालीवाल को कार चालक ने 10-15 मीटर तक घसीटा, AIIMS के पास बदसलूकी
इसके बाद कार चालक (Car Driver) ने अचानक अपनी कार का शीशा बंद कर दिया और स्वाति का हाथ उसकी कार के शीशे में फंस गया.पुलिस ने बताया है कि आरोपी हरीश चंद्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है.आरोपी और स्वाति मालीवाल का मेडकल करवाया गया है. बताया गया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब स्वाति मालीवाल अपनी टीम के साथ फुटपाथ पर खड़ी थीं.
ये भी देखें: राहुल गांधी ने सीखा प्रियंका के लिए छोले-भटूरे बनाना, करगिल युद्ध नायक दीपचंद बने टीचर