Delhi Police: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक जवान ने नमाज (Namaz) पढ़ रहे युवकों को लात मारी. वीडियो दिल्ली के इंद्रलोक इलाके का बताया जा रहा है. सुप्रिया श्रीनेत द्वारा शेयर किए गए वीडियो में साफ दिखता है कि सड़क पर जुमे की नमाज चल रही थी. इसी दौरान पुलिसकर्मी नमाज पढ़ रहे युवकों को लात मारता हुआ दिखाई दिया.
वीडियो में दिखता है कि पुलिसकर्मी की इस हरकत के बाद मौके पर मौजूद कुछ लोग नाराज हो गए और हंगामा शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि इंद्रलोक में हुई घटना में वीडियो में दिख रहे पुलिस चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गयी है.
Manipur News: मणिपुर में सेना के JCO हुए किडनैप, सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन