Farmers' protest: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने टिकरी, सिंघू और गाजीपुर बॉर्डर प्वाइंट्स पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को राष्ट्रीय राजधानी में किसानों के मार्च से पहले अलर्ट रहने का आदेश दिया है. दलहन, मक्का और कपास की फसल को पांच साल तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के केंद्र के प्रस्ताव को खारिज करने के बाद किसानों ने अपना 'दिल्ली चलो' आंदोलन जारी रखने की घोषणा की.
इस बीच, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से प्रदर्शनकारियों को बड़ी संख्या में इकट्ठा होने की अनुमति नहीं देने को कहा है. कोर्ट ने कहा कि हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियां नहीं चलाई जा सकतीं.
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि तीनों बॉर्डर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को मंगलवार को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि यात्रियों को ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि 13 फरवरी को पंजाब-हरियाणा सीमा पर प्रदर्शनकारी किसानों और हरियाणा पुलिस के जवानों के बीच झड़प हो गई थी.
Bihar Politics: 'JDU को 2024 में खत्म होना है', नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा दावा