दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा (Nupur Sharma), AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi), पत्रकार सबा नकवी और स्वामी यति नरसिम्हानंद (Yati Narsinghanand) समेत आठ अन्यों के खिलाफ FIR दर्ज की है. दर्ज FIR में कहा गया कि इन लोगों ने घृणित संदेशों के जरिए उकसाने और समाज में हानिकारक माहौल बनाने की कोशिश की.
ये भी देखें । Rajya Sabha Election 2022: चार राज्यों की 16 सीटों पर रण, जानिए पूरा चुनावी गणित
दिल्ली पुलिस की प्राथमिकी में जिन लोगों के नाम शामिल हैं उनमें नूपुर शर्मा, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, सबा नकवी, यति नरसिम्हानंद, नवीन कुमार जिंदल, शादाब चौहान, मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुर रहमान, गुलजार अंसारी, अनिल कुमार मीणा और पूजा शकुन के नाम शामिल हैं. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने और समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ बयानों पर रोक लगाने के दिल्ली पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए क्लिक करें
मीडिया संस्थाओं पर भी एक्शन
सोशल मीडिया पर झूठी सूचनाओं को बढ़ावा देने वाली मीडिया संस्थाओं की भी दिल्ली पुलिस जांच करेगी. पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के चलते बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित नूपुर शर्मा को सुरक्षा दिए जाने पर भी दिल्ली पुलिस ने स्थिति साफ की है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि नूपुर को इसलिए सुरक्षा मुहैया कराई गई क्योंकि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी.
खाड़ी देशों ने जताया विरोध
नूपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणी पर खाड़ी देशों ने भी आपत्ति जताते हुए माफी की मांग की थी. हालांकि, भारत सरकार ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि अल्पसंख्यकों के खिलाफ विवादास्पद बयानबाजी करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा.