अभिनेता सतीश कौशिक (Actor Satish Kaushik)की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस सोमवार यानी 13 मार्च को विकास मालू की पत्नी (Vikas Malu's wife)का बयान दर्ज करेगी. विकास मालू की पत्नी ने अपने पति पर ही सतीश कौशिक की हत्या का शक जताया है. इससे पहले पुलिस(police) पार्टी के दिन मौजूद करीब 1 दर्जन लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है.
ये भी देखे: एकबार फिर दिल्ली कूच करने की तैयारी में किसान! जंतर मंतर पर करेंगे विरोध प्रदर्शन
महिला के दावे से मची सनसनी
सतीश कौशिक (Satish Kaushik)की मौत के मामले में एक महिला ने यह दावा करके सनसनी फैला दी थी कि एक्टर की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई, बल्कि उनकी हत्या की गई है. महिला सतीश कौशिक के दोस्त विकास मालू की पत्नी है और उसने अपने पति पर ही हत्या का आरोप लगाया है. मौत से पहले सतीश कौशिक विकास मालू(vikash malu) के साथ एक पार्टी में शामिल हुए थे.
ये भी पढ़े: फिर लौटा कोरोना संकट! 113 दिनों बाद सामने आए 500 से ज्यादा नए मामले