दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम में तैनात आठ अधिकारियों ने केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) पर आरोप लगाए हैं. अधिकारियों ने शनिवार को घोर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया न आने पर सवाल उठाए. उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि इस साल की शुरुआत में दो शिकायतें प्राप्त हुई थीं,जबकि छह शिकायतें 11 मई के बाद प्राप्त हुईं है.
11 मई को उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने पुलिस, भूमि और सार्वजनिक व्यवस्था को छोड़कर सेवा मामलों का नियंत्रण दिल्ली सरकार को दे दिया था. दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने इन बातों को खारिज करते हुए कहा कि उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले अधिकारियों की ओर से भी अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. बता दें कि शिकायत करने वालों में पांच आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं.