Delhi Pollution: दिल्ली में इस साल भी पटाखे बैन, सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया विंटर एक्शन प्लान

Updated : Sep 29, 2023 13:24
|
Editorji News Desk

Delhi Pollution: सर्दियों की शुरुआत होते ही प्रदूषण (Pollution) से दिल्ली धुआं धुआं हो जाती है. दिवाली के बाद तो सांस पर संकट हो जाता है. इससे निपटने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 'विंटर एक्शन प्लान' का एलान कर दिया है. पटाखों पर इस साल भी प्रतिंबध लगा दिया गया है. 10 साल पुराने डीजल वाहनों और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को सड़कों से हटाने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ''15 अक्टूबर के बाद से जब पराली जलना शुरू होती है तो धीरे-धीरे प्रदूषण बढ़ने लगता है. इस साल अगर पड़ोसी राज्य पराली नहीं जलाएंगे तो प्रदूषण नहीं होगा.'' उन्होंने दावा किया कि ''दिल्ली में हम जिम्मेदारी के साथ काम कर रहे हैं. हमारे यहां पराली नहीं जल रही है. एनसीआर और हरियाणा अगर 24 घंटे बिजली देंगे तो किसानों को डीजल सेट नहीं चलाना पड़ेगा इससे भी प्रदूषण कम होगा.''

 

पराली जलाने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि ''पंजाब में हमने पिछले साल मार्च में अपनी सरकार बनाई. पिछले साल के आंकड़ों से पता चलता है कि 6-7 महीनों में उठाए गए कदमों से पराली जलाने में 30% की कमी आई. इस साल भगवंत मान सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं. जिनमें से एक है फसलों का विविधीकरण. मतलब धान के बजाय अन्य फसलें उगाएं. इससे पानी की बचत होगी और पराली जलाने में कमी आएगी. इसके अच्छे परिणाम मिले हैं.'' उन्होंने कहा कि ''पराली के एक्स-सिटू प्रबंधन के लिए कुछ कंपनियों ने जिलों को गोद लिया है और वे पराली को खाद या बिजली में बदलने के लिए ले जाएंगी. मुझे लगता है कि इस साल सुधार होना चाहिए."

INDIA गठबंधन के प्रति समर्पित AAP- केजरीवाल

इसके अलावा राजनीति पर बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि ''आम आदमी पार्टी INDIA गठबंधन के प्रति समर्पित हैं. आम आदमी पार्टी किसी भी हालत में INDIA गठबंधन से अलग नहीं होगी. आम आदमी पार्टी सरकार नशे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन मैं किसी विशेष केस या किसी व्यक्ति विशेष पर बात नहीं कर रहा क्योंकि मेरे पास जानकारी नहीं है, जानकारी पंजाब पुलिस के पास है.''

Delhi Pollution: क्या दिल्ली में फिर छाने वाला है धुआं? अमृतसर में जलाई गई पराली

ARVIND KEJRIWAL

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?