हर गुजरते दिन के साथ दिल्ली (Delhi) की आबोहवा का हाल बेहाल होता जा रहा है और तमाम कवायदों के बावजूद भी राजधानी गैस चैंबर (Gas Chamber) बनी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्लीवासी ना चाहते हुए भी रोजाना 26 सिगरेट के बराबर धुआं कंज्यूम कर रहे हैं. यही आलम बुधवार को भी देखने को मिला जहां दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 354 दर्ज किया गया. हैरान करने वाली बात ये है कि मंगलवार को ही दिल्ली का AQI 424 दर्ज किया गया, जो साल में प्रदूषण का सर्वाधिक स्तर था. ठंड की दस्तक और प्रदूषण के चलते दिल्ली में कोहरे की चादर छाई है. हवा में घुले जहर के चलते ही दिल्ली सरकार ने लोगों को सुबह की सैर से बचने की हिदायत दी है.वहीं नोएडा में AQI 406, गाजियाबाद में 342 और गुरुग्राम में 346 रिकॉर्ड किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुग्राम (Gurugram) में निमयों को दरकिनार कर निर्माण कार्य अभी भी जारी हैं.
AIIMS में OPD का रजिस्ट्रेशन फ्री, 300 रुपये तक का इलाज भी होगा मुफ्त
माना जा रहा है कि दिल्ली से सटे राज्यों में पराली जलाने के कारण ही दिल्ली की हवा में जहर घुला है. अनुमान जताया गया है कि दिल्ली के प्रदूषण में पराली की हिस्सेदारी 18 से 20 फीसद है. उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक तो दी है लेकिन प्रदूषण ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. पंजाब और उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है जिसके बाद ठंड में इजाफा होगा जिसका असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा. वहीं मौसम विभाग ने कहा कि दो से पांच नवंबर के बीच दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में भी बारिश की भविष्यवाणी की है.