Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ हमलावर भाजपा के नेताओं पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पलटवार किया है. उन्होंने कनॉट प्लेस स्थित स्मॉग टावर के बंद होने के बारे में बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने आईएएस और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के अध्यक्ष अश्विनी कुमार को लेकर कहा कि केंद्र सरकार ने स्मॉग टावर बंद कराने के लिए ही अश्विनी कुमार को दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया था.
उन्होंने कहा, '2021 में केंद्र सरकार ने अश्विनी कुमार को DPCC (दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति) का अध्यक्ष बनाया. उस समय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स्मॉग टावर पर अध्ययन चल रहा था, लेकिन अपनी महाशक्ति का इस्तेमाल करते हुए अश्विनी कुमार ने उस स्टडी को रोक दिया.'
उन्होंने आगे कहा, 'एजेंसियों को 25 करोड़ में से 23 करोड़ रुपये दे दिए गए थे, लेकिन अश्विनी कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए स्टडी को रोक दिया. आॉपरेशन और मैनेजमेंट को दो करोड़ नहीं मिले. इसके बाद एजेंसियों ने काम करना बंद कर दिया और स्मॉग टावर बंद कर दिया गया.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स्मॉग टावर लगाने के बाद साल 2021 से स्मॉग टावर को लेकर स्टडी का काम चल रहा था, लेकिन 3 नवंबर 2023 को उसे बंद कर दिया गया.