Delhi Pollution: केंद्र ने दिल्ली-एनसीआर में खराब होती वायु गुणवत्ता के बीच गैर जरूरी निर्माण कार्यों और बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने का शुक्रवार को आदेश दिया.
सीएक्यूएम ने एक आदेश जारी कर कहा कि हवा की कम गति के साथ कोहरे और धुंध सहित मौसम संबंधी प्रतिकूल स्थितियां दिल्ली के एक्यूआई में अचानक वृद्धि का प्रमुख कारण हैं. दिल्ली का एक्यूआई शुक्रवार सुबह से लगातार बढ़ रहा है. यह सुबह 10 बजे 397 और शाम चार बजे 409 था.
सीएक्यूएम ने GRAP के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंधों को फिर से लागू करते हुए दिल्ली-एनसीआर में गैर-जरूरी निर्माण कार्यों, पत्थर तोड़ने और खनन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है.
Poonch Attack: पुंछ हमला भारत का लद्दाख बॉर्डर से ध्यान भटकाने का पैंतरा- रिपोर्ट