Delhi Pollution: दिल्ली एनसीआर को वायु प्रदूषण से राहत मिल गयी है. गुरुवार रात से हो रही झमाझम बारिश ने दिल्लीवासियों को दिवाली गिफ्ट दे दिया है.
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के कई इलाकों में वायुगुणवत्ता 400 से गिरकर 100 तक पहुंच गयी है . मौसम विभाग ने गुरुग्राम से लेकर रोहतक तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. इससे प्रदूषण स्तर में और सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है.
दिल्ली में प्रदूषण से बचने के लिए सरकार कृत्रिम बारिश की तैयारियां कर रही थी वहीं कुदरत ने दिल्ली-एनसीआर पर मेहरबानी की है और गुरुवार देर रात से बारिश हो रही है.
इससे प्रदूषण से थोड़ी राहत की उम्मीद दिल्लीवासी कर सकते हैं. आसमान में बादल गरज रहे हैं और बिजली भी चमक रही है. ये तस्वीर दिल्ली के आईटीओ की है. इसमें देखा जा सकता है कि हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है.
Delhi Rain: दिल्ली में मौसम ने ली करवट, अचानक हुई बारिश से मिलेगी प्रदूषण से राहत