Delhi : राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल यहां तिहाड़ जेल से बाहर निकले एक कैदी ने धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया. हालांकि इस दौरान पुलिस ने वहां पहुंच कर जश्न मना रहे 100 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमे कई नामी बदमाश शामिल हैं.
बता दें बिंदापुर का घोषित सनी नाम का बदमाश 5 मार्च को तिहाड़ जेल से बाहर आया था. उसे पिता का इलाज करने के लिए 15 दिन की अंतरिम जमानत मिली थी. इस दौरान 28 मार्च को वह बैंक्विट हॉल में अपना बर्थडे मना रहा था.
जहां पुलिस ने छापा मार कर सभी 100 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें 33 लोग ऐसे थे, जिन पर पहले से कई मामले दर्ज हैं. तलाशी के दौरान पुलिस को तीन पिस्टल और दो चाकू भी बरामद हुए. पुलिस ने सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें पार्टी बॉय सनी भी शामिल है.