Delhi Rain: दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में हुई तेज बारिश के बाद ठंड ने दस्तक दे दी है. तापमान में गिरावट के साथ ही ठंडी हवाएं महसूस की जाने लगी हैं. बारिश के बाद राजधानी में प्रदूषण के स्तर में भी मामूली गिरावट आई है.
दरअसल, IMD ने पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में उसका असर पड़ने की भविष्यवाणी जारी की थी. मंगलवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहने का अनुमान है. वहीं कुछ इलाकों में बारिश का प्रेडिक्शन है.