दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार आधी रात से झमाझम बारिश (Heavy rain) हो रही है. जिससे तापमान में गिरावट होने के साथ-साथ ठंड (Cold) बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का ये दौर रविवार को भी जारी रहेगा. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हो रही इस बारिश की जद में दिल्ली के अलावा यूपी, हरियाणा और राजस्थान भी है.
बता दें कि दिल्ली-NCR में शनिवार दोपहर तक बारिश की संभावना जताई गई है जबकि पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी यूपी में सात से नौ जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश होगी और बादल छाए रहेंगे. राजस्थान के कुछ इलाकों में तो ओले भी गिर सकते हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जनवरी में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.
Weather Update: पूरे महीने जारी रहेगी कंपकंपी, दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 122 साल का रिकॉर्ड
बहरहाल बारिश की वजह से दिल्ली की एयर क्वालिटी में सुधार हुआ है, 132 एक्यूआई के साथ राजधानी की हवा 'खराब' कैटेगरी से सुधरकर 'मध्यम' कैटेगरी में आ गई है. सरकारी एजेंसी सफर का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच होने वाली बारिश और तेज हवाओं के चलते प्रदूषण के स्तर में सुधार होगा.
ये भी पढ़ें: Delhi Covid Guidelines: दिल्ली में दुकानों के लिए नई गाइडलाइन जारी, देखें पूरी ख़बर