Delhi weather: राजधानी दिल्ली में फरवरी महीने में गर्मी (summer) ने 72 साल में तीसरी बार रिकॉर्ड बनाया है. इस बीच बुधवार सुबह-सुबह बादल छा गए. मंगलवार रात से ही तेज हवाओं ने हल्की ठंडक का अहसास करा दिया था. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में उत्तर-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली और दिल्ली-NCR में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है. खबर है कि पहाड़ों पर मध्यम से भारी बर्फबारी (बर्फबारी) हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Turkey में फिर आया विनाशकारी भूकंप, 1 की मौत 50 से ज्यादा घायल, 29 इमारतें भी हुईं जमींदोज
मौसम विभाग ने बताया है कि 28 फरवरी की शाम से एक पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ी राज्यों को प्रभावित करेगा. इसके चलते 2 मार्च तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड (Jammu and Kashmir, Ladakh, Gilgit-Baltistan, Himachal Pradesh, Uttarakhand) में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.